पटना में सड़क पर डांस करते तेजस्वी का वीडियो वायरल। मंत्री कर रहे तंज, देखिए
पटना
पटना में मरीन ड्राइव पर सोमवार की रात्रि में युवाओं के साथ तेजस्वी यादव के डांस करने का वीडियो वायरल है। वीडियो में वे स्टेप मिला कर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो वायरल हुआ तो केंद्र और राज्य में बिहार के मंत्रियों में तंज कसना शुरू कर दिया
बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने लिखा,
वाह! कितना “अनोखा” नज़ारा है…
आज बिहार के युवा बिना किसी डर-भय के गंगा किनारे बने शानदार जे.पी. गंगा पथ पर रील बना रहे हैं, खुले दिल से एन्जॉय कर रहे हैं।
ज़रा सोचिए… क्या 2005 से पहले कोई कल्पना भी कर सकता था कि शाम के वक़्त गंगा किनारे घूमने जाओ और लौट भी आओ..
वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी तंज किया। वे केंद्रीय मंत्री हैं। उन्होंने लिखा ।
उधर, इस मामले में तेजस्वी यादव के बहन रोहिणी आचार्य ने भी दिल तो बच्चा है कह कर वीडियो को जारी किया है।
पटना में सड़क पर डांस करते तेजस्वी का वीडियो वायरल। मंत्री कर रहे तंज, देखिए
