NDA में बवाल, जीतन राम मांझी ने चेताया – ‘करो या मरो’ की स्थिति
गया, बिहार:
एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि उनकी पार्टी के लिए यह ‘करो या मरो’ की स्थिति है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई निश्चित सीटों का लक्ष्य तय नहीं किया गया है, लेकिन यदि उन्हें पर्याप्त सीटें नहीं मिलती हैं तो उन्हें मजबूरन सभी 100 सीटों पर चुनाव लड़ना पड़ सकता है।
जीतन राम मांझी ने कहा, “हम एनडीए से अनुरोध करेंगे कि हमें इतनी सीटें दी जाएं जिससे हमारी पार्टी को विधानसभा में मान्यता मिल सके। यह हमारे अस्तित्व का सवाल है।”
तेजस्वी यादव द्वारा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे, इसलिए उन्हें उम्मीद थी कि राहुल गांधी समर्थन देंगे। लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो तेजस्वी ने कहा कि उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अगर राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा होता कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे तो शायद ऐसा नहीं होता।”
बता दें कि गठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान की पार्टी भी अधिक सीटें पाने को लेकर लगातार बयानबाजी कर रही है। इस वजह से एनडीए गठबंधन में खटपट की स्थिति खुलकर सामने आ रही है और असमंजस की स्थिति दिखाई पड़ती है।
एनडीए में इस विवाद ने सीटों को लेकर राजनीतिक अनिश्चितता और बढ़ा दी है। अब देखना होगा कि गठबंधन में आगे क्या समीकरण बनते हैं।