राहुल गांधी पर तेज प्रताप यादव का तंज: “भारत और बिहार की मिट्टी से ऊब गए हैं राहुल गांधी”
पटना।
कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के कोलंबिया दौरे पर जेडी(जे) (जनशक्ति जनता दल) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने तीखा कटाक्ष किया है। तेज प्रताप यादव ने कहा, “हो सकता है कि राहुल गांधी को विदेश ज़्यादा पसंद आ गया हो। उनका भारत और बिहार की मिट्टी से मन ऊब गया, इसलिए वो ताज़ा हवा खाने विदेश चले गए होंगे। जब वो लौटेंगे तो उनके चेहरे पर ताजगी दिखेगी।”
तेज प्रताप के इस बयान को लेकर बिहार की सियासत में हलचल मच गई है। कई राजनीतिक विश्लेषक इसे राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर कटाक्ष और कांग्रेस की सक्रियता पर टिप्पणी के रूप में देख रहे हैं।