News Desk
अमित शाह बोले गठबंधन से सनातन धर्म को खतरा, नीतीश कुमार बोले ये अंड बंड बोलते हैं
न्यूज डेस्क
बिहार के मधुबनी के झंझारपुर में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम हुआ। वे एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सभा में भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की भी उपस्थित रही। मंत्री के द्वारा सनातन धर्म के मुद्दे को उछाला गया। वहीं बिहार में पर्व त्यौहार की छुट्टियों को रद्द किए जाने का मामला भी उछला।
इधर, इस पूरे मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसपर ध्यान नहीं देना चाहिए । अमित शाह आते कुछ कुछ बोलते है।
गठबंधन के द्वारा देश के न्यूज़ एंकरों को बहिष्कार किए जाने के संबंध में पूछे जाने पर भी नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह इसके खिलाफ हैं।