News Desk
New Zealand Captan kane Williamson ने विराट कोहली की खूब तारीफ की। कहा तुम महान हो। उन्होंने विराट कोहली को बधाई देते हुए और गले मिलते हुए तस्वीर को एक्स पर साझा किया। लिखा की क्रिकेट में 50 मैच खेलना ही बड़ी बात है। 50 शतक लगाना अतुलनीय है।