मूसलाधार बारिश, पेड़ पर वज्रपात, सड़क पर नदी

बरबीघा में मूसलाधार बारिश किसानों को हुआ लाभ, पेड़ पर वज्रपात

बरबीघा

शेखपुरा जिले के बरबीघा में शाम को मूसलाधार बारिश हुई । इस बारिश से जहां दशहरा का मेला प्रभावित हुआ , वहीं किसानों को इससे लाभ होने की बात कही जा रही है।

शाम में 3:00 बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई और एक घंटा तक बारिश होती रही। बरबीघा बाजार के सड़कों पर जल भराव हो गया ।

जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से भारी परेशानी हुई । दुकानदार को भी कष्ट हुआ जबकि कई मेला देखने आए लोग भी पानी में परेशान हुए।

वहीं पर परसो बीघा  मोहल्ला में तार के पेड़ पर वज्रपात हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *