Img 20231229 Wa0053

न्यूज डेस्क

पिछले कुछ दिनों से मीडिया में आ रहे खबरों के बीच शुक्रवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा इस्तीफा दे दिया गया । इसको लेकर लोकसभा चुनाव लड़ने का कारण बताया गया। उधर, एक बार फिर नीतीश कुमार ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं । उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष पद स्वीकार किया है । इस पूरे खेल के बीच विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी।

https://x.com/AHindinews/status/1740688323738517682?t=dxUrCQImZ7cY2Ln_c0AsUQ&s=08