जिले के ग्रामीण सड़कों के विकास को गिनाएंगे मंत्री अशोक चौधरी
शेखपुरा:
शेखपुरा: ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 12 मई 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का कार्यारंभ किया गया था।
इसी क्रम में आज रविवार को ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल शेखपुरा द्वारा कार्यारंभ का जन-संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी होंगे। यह जन-संवाद कार्यक्रम 15 जून (रविवार) को अपराह्न 3 बजे बरबीघा नगर के पुराने हटिया में आयोजित होगा।
इस जन संवाद कार्यक्रम में विभाग के मंत्री के द्वारा बरबीघा विधानसभा क्षेत्र सहित जिले में विभाग के द्वारा दिए गए सड़कों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इस समारोह में सांसद विवेक ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थित रहेगी।