बिहार: जेडीयू विधायक के पालतू कुत्ते के निधन पर निकाली शव यात्रा
पूर्णिया
बिहार में जेडीयू सत्ताधारी दल की पूर्णिया के रुपौली से विधायक बीमा भारती के पालतू कुत्ते के निधन के बाद उसके शव यात्रा निकाली गई। बीमा भारती के द्वारा इसकी जानकारी फेसबुक पर साझा किया गया। जहां उन्होंने यह लिखा कि यह बेहद ही दुखद पल है। पालतू कुत्ता लैब्राडोर के निधन के बाद परिवार के सभी लोग दुखी हो गए। पालतू कुत्ता का नाम कृष्णा था।
विधायक ने लिखा है…
आज हमारे घर के लाडले कृष्णा (हमारा पालतू कुत्ता) हम सभी को छोड़कर परलोक सुधार गये.
2004 में हमारे पति श्री अवधेश मंडल जी ने ही उसको लाया था और देखते ही देखते हम सभी का वफादार बन गया था।
वफादारी इतनी की जब हमारे पति के ऊपर ब्लॉक परिसर में वाद विवाद हुआ था, तो उस दौरान दूसरे पक्षों के द्वारा हमारे कृष्णा को भी FIR में नामजद किया गया था।
आज नम आँखें और हिन्दू रीति रिवाज के तहत कृष्णा को अंतिम विदाई दी गई। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
ॐ शांति 🙏