Adobe_Express_20230510_1006020_1

यह कैसा अजूबा , नल जल के बोरिंग से निकल रहा गर्म पानी

शेखपुरा, बिहार

नल जल का बोरिंग जब खौ लता हुआ पानी निकालने लगे तो इसे अजूबा ही माना जाएगा । ऐसा ही एक मामला शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड के बसंत गांव में देखने को मिल रहा है । बसंत गांव के वार्ड संख्या 1 में नल जल के माध्यम से बोरिंग कराया गया।

पीएचईडी विभाग ने बोरिंग कराया तो उससे गर्म पानी निकलने लगा  । पानी इतना गर्म है कि उसका उपयोग 4 घंटे के बाद गांव के लोग करते हैं। खौलता हुआ गर्म पानी अगर शरीर पर गिर जाए तो जलना निश्चित है।

ऐसे में इस खोलते हुए पानी के जगह ठंडा पानी निकलने वाला बोरिंग कराने की मांग भी गांव के लोग कर रहे हैं ।

तो दूसरी तरफ इस अजूबा से लोग आश्चर्यचकित हैं। दरअसल यह पूरा बोरिंग प्राकृतिक रूप से गर्म पानी निकाल रहा है। जिसकी चर्चा क्षेत्र में होने लगी है । इस तरह के गर्म पानी के निकलने पर इसे राजगीर के कुंड जैसा प्रभावशाली माना जा रहा है और इस पर जांच करके इसे विकसित करने की बात भी होने लगी है।