75 के हुए PM Modi, लोग सुना रहे किस्से, शत्रुध्न सिंहा का दिल भी डोला
डेस्क, नई दिल्ली:
17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है । वे 75 वर्ष के हो गए। वहीं 17 सितंबर की सुबह से ही मोदी स्टोरी सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है । देशभर के दिग्गजों के द्वारा नरेंद्र मोदी के किस्से सुनाए जा रहे हैं।
दक्षिण से लेकर उत्तर और पश्चिम से लेकर पूर्व के नेताओं और फिल्मी दुनिया के कलाकार, उद्योग जगत से जुड़े लोग और सामाजिक क्षेत्र के लोगों के द्वारा भी प्रधानमंत्री के किस्से को विभिन्न सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है ।
मुख्य रूप से x प्लेटफार्म पर नरेंद्र मोदी के मोदी स्टोरी ट्रेंड में है और नंबर वन ट्रेडिंग के रूप में यह चल रहा है। देखिए किसने क्या कहा है।