बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में अब डोमिसाइल नीति लागू
पटना
बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बिहार के निवासियों को प्राथमिकता देने के लिए डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा था। पिछले शिक्षक भर्ती परीक्षा में बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या में बहाली हुई।
जिससे बिहार के निवासियों की हक मारी हुई। इसको लेकर शिक्षक अभ्यर्थी सड़कों पर लगातार आंदोलन कर रहे थे। वहीं शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए नीतीश कुमार मुख्यमंत्री ने एक खुशखबरी दी।
ट्विटर के माध्यम से उन्होंने डोमिसाइल नीति लागू करने का निर्देश देने की बात कहीं।
इसको लेकर सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार की खूब सराहना हो रही। शिक्षक अभ्यर्थी और शिक्षक बहाली से जुड़े नेता भी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
क्या कहां मुख्यमंत्री ने, पढ़ें
नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।
शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (DOMICILE) को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है। यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा।
वर्ष 2025 में TRE-4 एवं वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा। TRE-5 के आयोजन के पूर्व STET का आयोजन करने का भी निदेश दिया गया है।