कर्नाटका में कांग्रेस की जीत के बाद कांग्रेस ने वीडियो कार्टून बनाकर लिया बजरंगबली का नाम
बता दें कि इस पूरे जीत के समीकरण में कांग्रेस के डीके शिवकुमार बड़ा हाथ माना जा रहा है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने भी भाजपा पर तीखे प्रहार किए हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल के द्वारा एक वीडियो कार्टून जारी किया गया है जिसमें बजरंग बली की जय का नारा लगाया गया है और इसके माध्यम से भाजपा पर प्रहार किया गया है।
जय बजरंगबली… तोड़ दी भ्रष्टाचार की नली 💪 pic.twitter.com/44k9F1yzEZ
— Congress (@INCIndia) May 13, 2023
#WATCH | "Poor people defeated crony capitalists in Karnataka. We didn't fight this battle using hatred…": Congress leader Rahul Gandhi on party's thumping victory in #KarnatakaPolls #KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/KKSiV2Lxye
— ANI (@ANI) May 13, 2023