पटना DM ने बोले ग्रीन दिवाली मनाइए, पटाखों पर है प्रतिबंध
पटना
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के द्वारा एक वीडियो अपील जारी करके ग्रीन दिवाली मनाने की अपील की गई है। जिलाधिकारी के द्वारा इस अपील को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा सोशल मीडिया पर दिया गया है ।
जिसमें जिलाधिकारी ने कहा है कि बिहार में पटना सहित कई जिलों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। हवा में प्रदूषण काफी है।AQI बढ़ा हुआ है। इसलिए दीपावली के बाद अक्सर देखा जाता है कि इसमें और बढ़ोतरी हो जाती है।
प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने भी आदेश जारी कर पटाखा नहीं जलाने की अपील की है। इसलिए लोगों को ग्रीन दिवाली माननी चाहिए। पटाखे की जगह दीपक जलाकर दीपावली मनाने की अपील की है।