न्यूज डेस्क
मुंबई में राज ठाकरे के द्वारा दीपोत्सव का आयोजन शुक्रवार को किया गया था। इस दीपोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में जावेद अख्तर और सलीम खान को बुलाया गया था । इस दीपोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए जावेद अख्तर ने सीता और राम के वैवाहिक जीवन और मर्यादा पुरुषोत्तम राम की खूब चर्चा की और कहा कि हिंदू ऐसे नहीं थे। हिंदू को दूसरे के जैसा नहीं होना चाहिए। सहिष्णुता छोड़ देने से हिंदू भी दूसरों के जैसा हो जाएंगे । उन्होंने अपने संबोधन में लोगों से कहा कि सिया और राम एक हैं। लखनऊ में बचपन से ही वह यही सुनते आए हैं। उन्होंने तंज भी किया कि सीता को राम से केवल रावण ही अलग कर सकता है। इस बीच उन्होंने अपने संबोधन में जय सियाराम के नारे भी लगाए और दूसरों को भी लगाने के लिए कहा। अभी यह पूरा मामला इंटरनेट पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर इसकी ट्रेंडिंग सर्वाधिक देखी जा रही है।