बिहार में बढ़ते अपराध पर ADG के बयान से मचा बवाल, आलोचनाओं के बाद माफी मांगी
पटना, 20 जुलाई 2025
बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बीच बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी कुंदन कृष्णन का एक बयान विवादों में घिर गया है। उन्होंने हालिया हत्याओं के बढ़ते ग्राफ पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि, “अप्रैल, मई और जून के महीने में हर साल अधिक मर्डर होते आए हैं। जब तक बारिश नहीं होती है, तब तक यह सिलसिला चलता है, क्योंकि किसानों के पास उस दौरान कोई काम नहीं होता।”
उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने एडीजी के इस वक्तव्य को गैरजिम्मेदाराना और किसान समाज को बदनाम करने वाला करार दिया। विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए पूछा कि क्या अपराध की वजह सिर्फ बेरोजगारी है, और क्या किसान ही अपराधी हैं?
जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और यहां तक कि भाजपा नेताओं ने भी एक सुर में इस बयान की निंदा की। राजद प्रवक्ता ने कहा, “यह बयान न केवल किसानों का अपमान है, बल्कि बिहार की कानून व्यवस्था की विफलता को ढकने की कोशिश है।”
विवाद बढ़ता देख एडीजी कुंदन कृष्णन ने अपना बयान वापस लेते हुए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी भी समुदाय को आहत करना नहीं था और उनके शब्दों को संदर्भ से हटकर पेश किया गया।
अब इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर बिहार की कानून व्यवस्था और सरकार की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्ष मांग कर रहा है कि इस तरह के गैरजिम्मेदार बयान देने वाले अफसरों पर कार्रवाई होनी चाहिए.