चंदन मिश्रा कांड: भोजपुर में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार – दो को गोली लगी

भोजपुर में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार – दो को गोली लगी

आरा (भोजपुर):
मंगलवार की सुबह भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटेया गांव के समीप पटना एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें से दो को गोली लगने से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों की पहचान बक्सर जिले के चक्की थाना क्षेत्र के लिलाधरपुर निवासी बलवंत सिंह और बिहिया थाना क्षेत्र के चकरही गांव निवासी रवि रंजन सिंह के रूप में की गई है। दोनों को हाथ और पैर में गोली लगी है और वर्तमान में उनका इलाज आरा के सदर अस्पताल में चल रहा है।

वहीं, तीसरे गिरफ्तार अपराधी की पहचान बक्सर जिले के चक्की थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार, तीनों आरोपी पटना के एक निजी अस्पताल में घटित चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में वांछित थे। इसको लेकर एसटीएफ उनकी तलाश में जुटी थी और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है और संभावना जताई जा रही है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी भी इनसे मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *