मोदी सरकार ने मीडिया पर कर लिया है कब्जा, I.N.D.I.A की बैठक के बाद बोले नीतीश कुमार
News Desk
28 पार्टयों के गठबंधन की दो दिवसीय बैठक का समापन शुक्रवार को मुंबई में हो गया । इस बैठक के बाद विभिन्न पार्टियों के प्रमुख नेताओं के द्वारा अपने-अपने वक्तव्य दिए गए। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा स्पष्ट कहा गया कि अब जो केंद्र में सरकार है वे लोग हम लोगों की एकता की वजह से हारेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की सरकार के द्वारा मीडिया पर कब्जा कर लिया गया है।
उधर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी अपने संबोधन में कहा कि केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार को हराने के लिए गठबंधन काफी है। उन्होंने कहा कि अब सीट शेयरिंग का काम शुरू होगा । मोदी को हटाएंगे, देश को बचाएगें का नारा भी लालू प्रसाद यादव ने बुलंद किया।