अब बिहार में ही रहेंगे मनीष कश्यप, फूलों की वर्षा से स्वागत
न्यूज़ डेस्क
प्रसिद्ध यूट्यूबर और जन समस्याओं को उठाने वाले मनीष कश्यप अब बिहार में ही रहेंगे । तमिलनाडु से उन्हें सोमवार को बिहार लाया गया। जिसके बाद यहां कोर्ट ने अब बिहार के जेल में ही मनीष कश्यप को रखने का आदेश दिया। कहा कि यहां अधिक मुकदमा हैं। पेशी यही से होगी और तमिलनाडु में ऑनलाइन पेशी किया जाएगा।
उधर, मनीष कश्यप के बिहार पहुंचते ही बेतिया में उनका भव्य स्वागत हुआ । रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद समर्थकों की भारी भीड़ लग गई । हालांकि मनीष कश्यप के आने की सूचना के बाद पुलिस के द्वारा भी भारी बंदोबस्त किया गया था।
बावजूद इसके फूलों की बरसात से मनीष कश्यप का स्वागत किया गया। कश्यप के बिहार पहुंचते ही पुलिस ने कोर्ट में मनीष कश्यप को प्रस्तुत किया। जबकि बाहर खड़ी माता और भाई से पुलिस के द्वारा मनीष कश्यप को मिलने नहीं दिया गया। मनीष कश्यप की मां ने रो रो कर गुहार लगाई परंतु कुछ भी असर नहीं हुआ । वही कोर्ट में फिर मनीष कश्यप की मुलाकात मां और भाई से कराए गए। इसके बाद माता के साथ एक भावुक तस्वीर भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल है। #मनीषकश्यप के नाम से वायरल पोस्ट बड़ी संख्या में लोग कर रहे हैं।