पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव का वीडियो वायरल, मंच से उतारे गए

पटना
पटना में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया है। कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सहकर्मियों ने गाड़ी पर बने मंच से नीचे उतार दिया। बताया जा रहा है कि पप्पू यादव कार्यक्रम में मंच पर चढ़ गए थे, लेकिन आयोजकों की आपत्ति के बाद उन्हें मंच से उतरना पड़ा।
इस दौरान पप्पू यादव सड़क किनारे बैठ गए। वहीं, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पप्पू यादव को मंच से उतरने के लिए कहा गया और बाद में वे सड़क किनारे कुर्सी पर बैठकर सभा को देखते रहे।
इस घटना ने राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज कर दी है। समर्थक जहां इसे पप्पू यादव का अपमान बता रहे हैं, वहीं विरोधी इसे गठबंधन के भीतर तालमेल की कमी का नतीजा मान रहे हैं। घटना को लेकर अब सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है।