Img 20231123 Wa0008

सेक्सटोर्शन से बचने का पुलिस ने बताए उपाय, लाखों लोग हो रहे हैं ब्लैकमेल

न्यूज डेस्क

साइबर अपराधियों के द्वारा तरह-तरह के हथकंडे और जालसाजी करके लोगों से पैसे लूट लिए जाते हैं। ऑनलाइन लुटेरों का यह गिरोह कई जगहों पर संचालित है। ऐसे में साइबर अपराधियों के द्वारा एक सेक्सटोर्शन का हथकंडा भी अपनाया जाता है। इस सेक्सटोर्शन से बचने के लिए पुलिस के द्वारा विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है । इसको लेकर पटना पुलिस ने एक वीडियो संदेश जारी करके सेक्सटोर्शन से बचने के उपाय भी बताएं हैं.


क्या होता है सेक्सटोर्शन

इस मामले में बताया जाता है कि लाखों लोग इसके शिकार हो जाते हैं और पुलिस तक या बात नहीं जाती है। इसमें खूबसूरत लड़की के माध्यम से लोगों को जाल में फसाया जाता है। सोशल मीडिया अकाउंट पर दोस्ती की जाती है और फिर वीडियो कॉल करके अंतरंग वीडियो बना लिया जाता है। नग्न वीडियो को बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी देकर लाखों लाख रुपए ठग लिए जाते हैं।