बिहार में शराब माफिया ने फिर एक दरोगा की ले ली जान
बेगूसराय
बिहार में शराब माफिया और बालू माफिया का कहर पुलिस महकमों पर ही पड़ रहा है। जमुई में भी एक पदाधिकारी की हत्या के बाद फिर कुछ ही दिन के बाद बेगूसराय में एक पुलिस पदाधिकारी की हत्या कर दी गई।
ऑल्टो सवार शराब माफिया के द्वारा बेगूसराय जिले के बखरी क्षेत्र के नवाकोठी थाना में प्रतिनियुक्ति दरोगा खामस चौधरी की हत्या ऑल्टो कार से टक्कर मार कर कर दी ।
जिससे वह मौके पर ही मौत के शिकार हो गए । दरोगा के शहीद होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप है।
घटना की प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि नवाकोठी थाना अध्यक्ष को गुप्त रूप से सूचना मिली कि एक ऑल्टो कार पर शराब माफिया शराब लेकर आ रहे हैं।
इसी को लेकर मंगलवार की आधी रात को वाहन चेकिंग अभियान छतौना बुढनी गंडक पुल के पास लगाया गया।
इसमें दरोगा खामस चौधरी के साथ होमगार्ड के जवान को लगाया गया। जब ऑल्टो कार आता देखा गया तो उसे रोकने के लिए कहा गया तो उसने और रफ्तार बढ़ा दी और दरोगा को टक्कर मार दी ।
दरोगा वहीं गिर गए। सिर में उनका चोट लगी और उनकी मौत हो गई। बताया कि मधुबनी के वे रहने वाले थे। मधुबनी जिला के रहिका थाना क्षेत्र के मारकर गांव के निवासी थे। उधर, ऑल्टो कार के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।