एक ही दादा के 2 पोते-पोती नीट में हुए सफल
शेखपुरा
शनिवार को जारी नीट के परीक्षा परिणाम में शेखपुरा के कटारी गांव के एक ही घर से 2 भाई-बहन ने सफलता पाई है। सफल हुए दोनों वैभव शर्मा तथा रिचा शर्मा आपस में चचेरे भाई-बहन हैं। दोनों गांव के स्वर्गीय केदार प्रसाद शर्मा के पौत्र और पौत्री हैं। चाचा अमित कुमार ने बताया नीट में सफल हुए वैभव के पिता चंदन कुमार तथा रिचा के पिता नंदकिशोर अपने भाई हैं। वैभव शर्मा तथा रिचा शर्मा ने बताया उनके स्वर्गीय दादा का सपना था,परिवार को कोई डाक्टर बने। दादा के सपने को पूरा करने के लिए दोनों भाई-बहन ने पढ़ाई में कड़े परिश्रम करके यह सफलता पाई और स्वर्गीय दादा के सपने को साकार किया। वैभव ने बताया घर-परिवार के सभी सदस्यों ने इस सफलता में प्रेरित किया। वैभव ने बताया डाक्टरी की पढ़ाई करके हृदय के शल्य चिकित्सा क्षेत्र में जाना चाहता हूं।
सिकंदराबाद से युवक गुम
शेखपुरा
तेलंगाना के सिकंदरबाद से शेखपुरा का एक युवक गुम हो गया है। गुम युवक वासुदेव पांडे (22) सिकंदराबाद के एक शिव मंदिर में कई वर्षों से पुजारी का काम करता था तथा शेखपुरा के भदौस गांव का मूल निवासी है। युवक परिजन ने बताया कुछ महीने पहले वासुदेव घर भी आया था तथा 20 दिन पूर्व वापस गया। मगर कई दिनों से उसकी कोई सूचना नहीं मिली है। युवक के गुम होने के बाद परिवार के लोग चिंतित हैं।
फसल चराने पर मारपीट
शेखपुरा
हथियावां थाना के बिहटा गांव में भैंस से खेत में लगी फसल चराने को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों के साथ मारपीट की गई। मारपीट में घायल वृद्ध मां सुमा देवी,उनके पुत्र संजय यादव तथा बहू क्रांति देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।