IMG-20230519-WA0031

शराब मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया की एक चिट्ठी वायरल

न्यूज़ डेस्क, दिल्ली

शराब आबकारी नीति के मामले में सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की एक चिट्ठी वायरल हो गई है। इस चिट्ठी को अरविंद केजरीवाल के टि्वटर हैंडल से सार्वजनिक किया गया है ।

जिसमें लिखा गया है कि जेल से मनीष जी का पत्र। इस पत्र में जेल से मनीष सिसोदिया की चिट्ठी देश के नाम लिखा हुआ है और कहा गया है कि अगर हर गरीब को मिली किताब तो नफरत की आंधी कौन फैलाएगा। सबके हाथ को मिल गया काम तो सड़कों पर तलवारे कौन लहराएगा । अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *