20230823 184119

News Desk

चंद्रयान तीन अभियान सफल रहा । निर्धारित समय पर विक्रम ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंडिंग किया। इसको लेकर देशभर में खुशी रही और पूरा देश खुशी से झूम उठा। प्रधानमंत्री भी लाइव सारे मामले को देख रहे थे। सफलता के बाद उन्होंने जमकर बधाई दी। देश भर के लोगों की आंखें इसी पर लगी हुई थी। पूरा देश सांसों को थाम कर इसकी सफलता की कामना कर रहा था। कई जगह ईश्वर से प्रार्थना भी की गई।

चंद्रयान 3 के जब चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने का अंतिम वक्त आया तो सारे देश के लोगों की सांस रुक गई । एक नजर से सभी लोग इस सफलता को टकटकी लगाकर देख रहे थे और जैसे ही चांद की सतह पर चंद्रयान उतरा सभी लोग खुशी से झूम गए और जमकर तालियां बजाई।

वैज्ञानिकों में भी खुशी की लहर देखी गई