Img 20230708 Wa0023

न्यूज डेस्क

आदिपुरुष का विवाद सभी जानते हैं । इस विवाद में बजरंग बली के संवाद को अभद्रता से पेश करने पर सनातन धर्म से जुड़े लोगों ने जमकर विरोध किया और इसका बहिष्कार भी किया । इस पूरे मामले में आदिपुरुष फिल्म प्रभावित भी हुआ और उसके व्यापार को नुकसान भी हुआ। उधर, पूरा मामला अब कोर्ट में भी चला गया है । इसी सबके बीच संवाद लेखक मनोज मुंतशिर ने माफी मांगी है। और इसमें किसी प्रकार की शर्त नहीं रखी है। विवाद से पहले उनके द्वारा कई तरह के तर्क दिए जाते थे और यह भी कहा गया कि आधुनिक रूप से संवाद को पेश किया गया था। परंतु अब उनके द्वारा बगैर किसी शर्त के माफी मांगे गई है।

उधर मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इलाहाबाद हाईकोर्ट भी इसमें सख्त रुख अपना लिया है और 27 जुलाई को निर्माता, निर्देशक , लेखक सभी को हाजिर होने का निर्देश दिया है। मनोज मुंतशिर के माफी को इसी हाई कोर्ट के सख्त रुख से जोड़कर देखा जा रहा है।