WhatsApp Image 2023-07-07 at 7.27.54 AM

कन्हैया कुमार NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी बने तो सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल, उम्र को लेकर विवाद

न्यूज़ डेस्क
कन्हैया कुमार को कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई का राष्ट्रीय प्रभारी  बनाया गया । पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपालन के द्वारा मनोनीत करने का एक पत्र जारी करते हुए कन्हैया कुमार को पार्टी के छात्र संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी  बनाए जाने की जानकारी दी गई।
कन्हैया कुमार के छात्र संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी बनाए जाने पर सोशल मीडिया में मामला ट्रोल करने लगा। कुमार के नाम से हैस टैग प्रचालित हो गया।   लोग तरह-तरह के मीम भी बनाने लगे। कन्हैया कुमार के द्वारा छात्र संगठन एनएसयूआई को लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के चुनाव के दौरान जो बातें कही गई थी उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।   उधर कन्हैया कुमार के उम्र को लेकर विवाद शुरू हो गया है। छात्र संगठन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी बनने की उम्र 27 वर्ष बताया गया है जबकि कन्हैया कुमार की उम्र 37 वर्ष बता कर भी कुछ लोग मजाक  कर रहे हैं।