सोने की चम्मच लेकर जन्म लेने वाले, उपमुख्यमंत्री ने किसे कहा..
बेगूसराय
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “सोने की चम्मच लेकर जन्म लेने वाले, अनुकंपा की राजनीति करने वाले और जंगलराज की पाठशाला में पढ़े लोग अराजकता और गुंडाराज की मानसिकता को बढ़ावा देते हैं। अब ऐसी राजनीति भारत में नहीं चलेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि इन नेताओं को जीएसटी (GST) जैसी आर्थिक नीतियां समझ नहीं आतीं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं, किसानों और गरीबों के उत्थान के लिए विकसित भारत के संकल्प को साकार कर रहे हैं। विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि “सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोग आम जनता की तकलीफ और मेहनत को कभी नहीं समझ सकते।”