एनफोर्समेंट डायरेक्टर के द्वारा दिल्ली में 52 करोड़ की संपत्ति अटैच किए जाने के मामले में मनीष सिसोदिया का नाम भी शामिल किया तो आप पार्टी के द्वारा मजबूती से अपना पक्ष रखा गया। उसमें मनीष सिसोदिया के संपत्ति को 53 करोड़ का बताने के मामले में कई नेता खुलकर सामने आए और इसे राजनीतिक पक्षपात बताया। 52 करोड़ की संपत्ति को अटैच किए जाने के मामले में कई नाम को शामिल किया गया जिसमें मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल है।
भाजपा, मनीष सिसोदिया जी को बदनाम करने के लिए झूठ का एक नया पुलिंदा लेकर आई है। ED के ख़ुद के कागजों के मुताबिक़, मनीष जी के पास सिर्फ़ ₹81 लाख की संपत्ति है, जिसमें ₹11 लाख एक bank account में, एक ₹5 लाख का flat और एक ₹65 लाख का फ्लैट है। दोनों फ्लैट excise policy के बनने के… pic.twitter.com/VEelh8e91f
उधर सोशल मीडिया पर जब भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 52 करोड़ की संपत्ति में मनीष सिसोदिया के नाम को शामिल कर इसे उछाला गया तो आप पार्टी ने इसे गलत बताया और एक फ्लैट की कीमत मात्र ₹5 लाख बताया जिस पर सोशल मीडिया पर लोग यह भी पूछ रहे हैं इतने में कहां फ्लैट मिलता है।
🚨FAKE NEWS से सावधान🚨
Narendra Modi की ED मनीष सिसोदिया जी को लेकर फैला रही है झूठी खबरें‼️
आज मोदी की सरकार ने मनीष सिसोदिया जी और उनकी पत्नी द्वारा लिए गए 2 फ्लैट अटैच किये हैं। एक फ्लैट 2005 में 5 लाख का तो दूसरा 2018 में 65 लाख का लिया गया था, इसके अलावा एक बैंक एकाउंट… pic.twitter.com/yQg9bYKKFY