Img 20230719 Wa0012

विपक्ष के एकजुट होने पर बीजेपी ने 10 सिर वाला मीम बनाकर किया वायरल

न्यूज डेस्क

मंगलवार को बेंगलुरु में 26 पार्टियों के महागठबंधन के एकजुट होने और इंडिया नामकरण के बाद भारतीय जनता पार्टी का द्वारा विपक्षी एकता पर तंज किया गया है और नेता के नहीं होने, सोच नहीं होने , एकता नहीं होने की बात कही गई है ।


विपक्षी एकता को 10 सिर वाला बताया गया है। बिहार भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, विपक्ष के नेता इत्यादि के द्वारा सोशल मीडिया हैंडल से इसे जारी किया गया है। उधर, जदयू के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के द्वारा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोट और इंडिया के वीडियो को वायरल किया गया है जबकि कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल से केजरीवाल के भाषण को जारी किया गया है।

उधर, बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के द्वारा समाजवाद से तरक्की संभव का मैसेज ट्विटर पर देकर एक नई तरह की चर्चा छेड़ दी है
उधर इस पूरे मामले में पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा नीतीश कुमार के नाराज होने की मीडिया की खबर पर अपनी सफाई दी गई।