Img 20230506 Wa0048

बिहार में नाला से मिले नोटों के सैकड़ों बंडल, लूट ले गए लोग

उधर नोटों को इतने बड़े बड़े बंडल कहां से आए। क्या यह मामला है ।। इस पर अभी कुछ भी स्पष्ट जानकारी किसी के द्वारा नहीं दिया जा रहा। पुलिस इसे अफवाह मान रहे।

न्यूज़डेस्क

शनिवार की दोपहर नोटों की ऐसी बारिश आपने कभी नहीं देखी होगी। नहर से जब नोट के बंडल निकलने लगे तो लोग अपने वस्त्र उतार दिए और उसे थैला बनाकर उसमें नोटों के बंडल भर भर कर अपने घर ले गए ।

नोटों का बंडल ले जाते लोग

नोटों के बंडल नहर और नाला से मिलने की सूचना पर भारी संख्या में वहां लोग जुटे और नोटों के बंडल नाला से निकाल निकाल कर अपने घर लेते चले गए ।

पुलिस भी मौके पर पहुंची परंतु पुलिस के पहुंचने से पहले ही नोट लोग अपने अपने घर लेकर चले गए और पुलिस ने कहा कि जांच में यहां कुछ भी नहीं मिला।

हालांकि नोटों के बंडल निकालते वक्त भी पुलिस वहां पहुंची और लोगों के नोट को ले जाते हुए देखा। यह मामला बिहार के सासाराम से जुड़ा हुआ है.

सासाराम  मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सोन उच्च स्तरीय नहर में मुरादाबाद पुल के पास शनिवार को मछली मार रहे कुछ लोगों को रुपयों के बंडल मिले। जिसके बाद आसपास के लोग भी नहर में उतर नोटों की गड्डियां खोजने लगे।

उधर नोटों को इतने बड़े बड़े बंडल कहां से आए। क्या यह मामला है ।। इस पर अभी कुछ भी स्पष्ट जानकारी किसी के द्वारा नहीं दिया जा रहा। पुलिस इसे अफवाह मान रहे।