Img 20231012 Wa0014

News Desk

बिहार के पटना में एक बार फिर रेल हादसा हो गया। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात्रि में दुर्घटना का शिकार हो गई । रेलगाड़ी पटरी से उतर गई । कई बगियां के पटरी से उतरने की वजह से पांच लोगों की मौत एवं 100 से अधिक लोग के जख्मी होने की सूचना है । दो दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी बताई जा रहे हैं। रेल प्रशासन से लेकर रेल मंत्री एवं जिला प्रशासन की टीम रात्रि से ही राहत और बचाव में लग गई। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया। उधर, यह रेल हादसा कैसे हुआ इसको लेकर के भी सवाल खड़े हो।

रेल मंत्री के द्वारा लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अपडेट देते रहे। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री भी घटना के बाद से सक्रिय हुए और राहत के काम की जानकारी दी।
इस रेल दुर्घटना को लेकर यह आशंका जताई जा रही है कि ट्रैक के टूटे हुए होने की वजह से यह घटना घटी है । इसकी नियमित जांच ठीक से नहीं होने पर भी सवाल उठ रहे हैं ।जबकि दुर्घटना को लेकर साजिश की बात भी चर्चा में होने लगी है।